सीता सोरेन ने विधायकी पद से भी दिया इस्तीफा !

, ,

Share:

Ranchi : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जामा से विधायक और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. सीता सोरेन ने आज झामुमो सुप्रियो शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा है.

पत्र में सीता सोरेन ने लिखा है कि मैं सीता सोरेन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की केन्द्रीय महासचिव एवं सक्रिय सदस्य वर्त्तमान विधायक हूँ, आपके समक्ष अत्यन्त दुःखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहीं हूँ.


मेरे स्वर्गीय पति, दुर्गा सोरेन, जो कि झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और महान क्रांतिकारी थे, के निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहें है. पार्टी और परिवार के सदस्यों द्वारा हमे अलग-थलग कर दिया गया, जो कि मेरे लिए अत्यन्त पिड़ा दायक रहा है.
चिट्ठी में आगे लिखा है कि, मुझे हाल ही में यह ज्ञात हुआ है कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भी एक गहरी साजिश रची जा रहीं है। मै अत्यन्त दुःखी हूँ। मैंने यह दृढ़ निश्चय किया है कि मुझे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और इस परिवार को छोड़ना होगा.

अतः मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहीं हूँ और आप से निवेदन करती हूँ कि मेरे इस्तीफे को स्वीकार किया जाय.

Tags:

Latest Updates