अगर आप झारखंड से बिहार या उत्तर प्रदेश जाने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. क्योंकि कई ट्रेनों को अगले महीने तीन दिन के लिए रद्द किया गया है साथ ही मई में एक महीने के लिए रद्द किया गया.
दरअसल, शालीमार – गोरखपुर एक्सप्रेस को अप्रैल में तीन दिन और मई में एक दिन के लिए रद्द किया गया है. यह ट्रेन गया, सासाराम और बनारस होकर गुजरती है.
बता दें कि यूपी में रेलवे लाइन की मरम्मत की जा रही है. जिसके वजह से ही ट्रेन को रद्द किया गया है.
इसके अलावे पुरी राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस अब हर मंगलवार को रद्द रहेगी. वहीं पुरी से दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस अब नए रूट से होकर चलेगी. अब यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से वाराणसी के बजाय मिर्जापुर और प्रयागराज होते हुए कानपुर जाएगी.
अब बताते है शालीमार –गोरखपुर एक्सप्रेस कौन से दिन रहेगी बंद
रेलवे के मुताबिक शालीमार –गोरखपुर एक्सप्रेस शालीमार से 22, 24 और 29 अप्रैल को रद्द रहेगी. इसके अलावे यह ट्रेन 3 मई को भी बंद रहेगी.
इतना ही नहीं रेलवे ने गौरखपुर एक्सप्रेस के अप और डाउन के दो फेरे भी रद्द किए हैं. साथ ही साथ रांची और संबलपुर से गोरखपुर जाने वाली कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.