बिहार की सीमा यादव ने राज्य का नाम रौशन किया है. दरअसल जमुई की रहने वाली सीमा यादव ने 28वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग (स्पोर्ट्स) चैंपियनशिप में तीन पदक हासिल किए हैं.
इंदौर में आयोजित हुआ था चैंपियनशिप
बता दें 28वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग (स्पोर्ट्स) चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया गया था. 24 मार्च से लेकर 29 मार्च तक इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया था. इस चैंपियनशिप में सीमा ने 300 मीटर राइफल शूटिंग में तीन पोजीशन एवं प्रोन इवेंट में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने तीन पदक अपने नाम किया है.
एक स्वर्ण और दो रजक पदक जीते
इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीमा यादव ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है, जबकि दो रजक पदक भी जीते हैं. इससे पहले भी सीमा अलग-अलग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते रही है और उसमें कई पदक अपने नाम किए हैं. सीमा अभी आइटीबीपी में तैनात हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई पदक जीते थे.