dgp

झारखंड में ईद के मद्देनजर बढ़ाई जा रही सुरक्षा, विशेष अलर्ट किया गया जारी

|

Share:


झारखंड में ईद को लेकर अब पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतेजाम कर लिए हैं. 31 मार्च को ईद मनाए जाने की संभावना है हालांकि चांद नहीं दिखने पर तारीख में बदलाव हो सकता है. लेकिन राज्य में पर्व त्योहार पर उपद्रव की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए अब ईद में भी प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी कर ली है.

विशेष अलर्ट किया गया जारी

झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने आगामी ईद को देखते हुए विशेष अलर्ट जारी किया है। स्पेशल ब्रांच की ओर से सभी जिले के डीसी और एसपी को पत्र लिखा है। स्पेशल ब्रांच ने जिन मस्जिदों के आसपास ट्रैफिक, सोशल मीडिया पर निगरानी, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और शांति समिति की बैठक शामिल है। कहा गया है कि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए मस्जिदों के आसपास पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त करने की जरूरत है।इसके अलावा सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट की मॉनिटरिंग और पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करें। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें।

 

Tags:

Latest Updates