रांची में जल्द ही नया सचिवालय भवन बनने वाला है. नगर विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025 -26 में राजधानी रांची में कई योजनाओं को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें सबसे प्रमुख नया सचिवालय भवन निर्माण करना है.
रघुवर सरकार में लाया गया था प्रस्ताव
गौरतलब है कि सचिवालय भवन निर्माण का प्रस्ताव पूर्व रघुवर सरकार के समय बढ़ा था. वर्ष 2019 में भवन निर्माण के लिए 68 एकड़ जमीन और 1671 करोड़ योजना लागता अनुमानित की गई थी हालांकि योजना पर काम शुरू नहीं हो सका. और 2025 में नए सचिवालय भवन के लिए डीपीआर और डिजाइन का काम शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
नया प्रोजेक्ट भवन को राजधानी के कोर कैपिटल एरिया के लिए अनुमोदित मास्टर प्लान के अनुसार निर्माण किया जाएगा. कोर कैपिटल एरिया में ही वरिष्ठ अधिकारियों के आवास निर्माण भी नए वित्तीय वर्ष में शुरू होगा.
वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बनेगा आवास
रांची में अपर सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य अधिकारियों के सरकारी आवासों की कमी को देखते हुए आवास निर्माण कराने का फैसला लिया गया है.
इसके अलावे रांची के तीन प्रमुख स्थानों पर विभाग द्वार मार्केटिंग कॉम्पलेक्स भी बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है.
रातू रोड चौक के पास मार्केट कॉम्प्लेक्स भवन का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावे अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग के माध्यम से चार और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाया जाएगा.
मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट का पुनर्विकास कर बेहतर पार्किंग और व्यावसायिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा.