रांची बंद

रांची बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और एसडीएम के बीच हाथापाई, पुलिसकर्मियों के साथ भी हुई झड़प!

|

Share:


रांची बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच झड़प की खबर है. खबर मिली है कि रांची के हिनू में बंद समर्थकों और एसडीएम के बीच हाथापाई हो गई. पुलिसकर्मियों के साथ भी बंद समर्थकों की झड़प हुई है. गौरतलब है कि रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने 22 मार्च यानी आज रांची बंद का आह्वान किया था. रांची बंद का मिलाजुला असर दिखा. आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतरे और दुकान, प्रतिष्ठान और वाहनों का परिचालन बंद कराया. रांची बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. इसी दौरान हिनू में बंद समर्थकों को रोक रहे पुलिसकर्मियों और एसडीएम के साथ हाथापाई की खबर है. बंद समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के सामने नारेबाजी भी की.

सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप पर हुआ विवाद
गौरतलब है कि कोकर चौक से सिरमटोली के बीच फ्लाईओवर निर्माणाधीन है. सिरमटोली सरना स्थल के पास कथित तौर पर फ्लाईओवर का रैंप बनाया गया है. आदिवासी संगठनों का आरोप है कि ये सरना स्थल के साथ छेड़छाड़ का मामला है. आदिवासी संस्कृति और भावनाओं का अपमान किया गया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि रैंप हटा लिया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था
गुरुवार को ही आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. क्रिश्चयन समुदाय का भी साथ इसे मिला. आदिवासी संगठनों ने शैक्षणिक संस्थान, दुकान, प्रतिष्ठान, वाहन और आम लोगों से अपील की थी कि वे बंद का समर्थन करें. वहीं, रांची जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा था कि बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा या जोर-जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि कोई बंद समर्थक किसी चालक, दुकानदार अथवा आम नागरिको को परेशान करता है तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

 

 

Tags:

Latest Updates