राजधानी रांची के इन स्कूलों में लगाई गई सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

|

Share:


नोबा GSR ने SBI की मदद से रांची के तीन और विद्यालय में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इन्सीनरेटर लगवाया
झारखंड की राजधानी रांची के तीन स्कूलों में नोबा GSR ने SBI की मदद से सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इन्सीनरेटर लगवाया है. जिन स्कूलों में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इन्सीनरेटर लगाया गया है, उस स्कूल का नाम बंगाली संस्कृति उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय और बरियातू बालिका उच्च विद्यालय है. इन सिकूलों में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इन्सीनरेटर मशीन का आज यानी 2 अगस्त को लोकार्पण हुआ.

बता दें कि ये मशीन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संगठन नोबा सामाजिक एवं वैश्विक जिम्मेदारी के तहत, “संगिनी” प्रोजेक्ट के बैनर तले एसबीआई की मदद से लगाया जा रहा है. आज स्टेट बैंक इंडिया के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस तीन विद्यालयों में मशीन का लोकार्पण किया गया.

“संगिनी” मूल रूप से छात्राओं और महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़े समस्या पर पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत बिहार और झारखंड के 575 से अधिक स्थानों पर सैनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन लगाई गई है जो मूलतः शहरी व ग्रामीण बालिका विद्यालय, कॉलेज, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया हैं. इस प्रोजेक्ट का मकसद हैं महिलाओं और बच्चियों को सैनेटरी पैड की सुविधा आसानी से उपलब्ध करना और इससे जुड़ी अफवाहों और कुरीतियों को जन-जागरूकता के मध्यम से समाप्त किया जाए ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हो सके.
वहीं, कल हज़ारीबाग़ के भी दो विद्यालयों में भी मशीन का लोकार्पण किया गया था , जिसमे हज़ारीबाग़ के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी मौजूद थे .

किसी भी तरह की अन्य जानकारी हेतु आप ऑपरेशन मैनेजर मणि राज सिंह से इस नंबर +91 88639 48111 पर संपर्क कर सकते हैं .

Tags:

Latest Updates