चैंपियंस ट्रॉफी

सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को दी शुभकामना

,

|

Share:


चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है. देशभर में विभिन्न लोगों और संगठनों द्वारा टीम इंडिया को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी में समुद्र तट पर रेत से कलाकृति बनाकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है.

सुदर्शन पटनायक ने रेप्लिका बनाई है जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टीम इंडिया का प्लेयर और गेंद बनी है. साथ ही इसमें रेत से ही गुड लक टीम इंडिया लिखा है. कानपुर में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया गया.

टीम इंडिया ने दुबई में खेले हैं सारे मुकाबले
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले हैं क्योंकि टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था. भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं दी. बीसीसीआई का तर्क था कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है. भारत ने टूर्नामेंट में पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया. इसके बाद पाकिस्तान को मात दी.

अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया. सेमीफाइनल में भारत ने मजबूत प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया.

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. 2017 में भारत दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में भी पाकिस्तान के हाथों हार गया.

भारतीय टीम फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. मुकाबला न्यूजीलैंड से है. इससे पहले 2001 में भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड भिड़े थे लेकिन तब न्यूजीलैंड जीता था.

 

Tags:

Latest Updates