पं बंगाल में बढ़ी विधायकों की सैलरी, जानें अब कितना वेतन पाएंगे ये विधायक

,

Share:

पं बंगाल के विधायकों के लिए अच्छी खबर है. पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों की वेतन बढ़ोत्तरी के फैसले पर मुहर लगा दी है. आज यानी 7 सितंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पं बंगाल के विधायकों की सैलरी में 40 हजार रुपये प्रति माह की बढ़ोत्तरी हुई है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि- ”पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी कम है. इसलिए यह फैसला किया गया है कि उनके वेतन में 40 हजार रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की जाएगी.”

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, इसका मतलब यह होगा कि वेतन और भत्तों सहित विधायकों को मिलने वाला वास्तविक मासिक भुगतान अब 1.21 लाख रुपये हो जाएगा,बताते चलें कि इससे पहले विधायकों को भत्तों सहित वेतन  81,000 रुपये प्रति महिने मिलती थी.  इसी तरह, अब से मंत्रियों को मिलने वाला वास्तविक मासिक भुगतान 1.10 लाख रुपये प्रति माह से बढ़कर लगभग 1.50 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगा.

वहीं ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि मेरे वेतन यानी मुख्यमंत्री के वेतन में कोई संशोधन नहीं किया गया है, क्योंकि मैं लंबे अरसे से किसी तरह का वेतन नहीं ले रही हूं.

 

 

Tags:

Latest Updates