रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली ने अपने-अपने करियार का चौथा आईसीसी खिताब जीता. रविवार (9 मार्च) को टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के दो मजबूत स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करियर का चौथा आईसीसी खिताब जीत लिया. हालांकि, इनमें से एक आईसीसी इवेंट में रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे और एक में विराट कोहली. रोहित शर्मा के खाते में अब 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब शामिल है. वहीं विराट कोहली के खाते में 2011 का वर्ल्ड कप, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और और अब चैंपियंस ट्रॉफी है.
संयोग देखिए कि रोहित शर्मा के खाते में एक भी वनडे वर्ल्ड कप नहीं है. वहीं विराट कोहली इस मामले में ज्यादा कामयाब हैं.
ये दो आईसीसी टूर्नामेंट में अलग-अलग थे “रोको”
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के रूप में बतौर खिलाड़ी पहला आईसीसी खिताब जीता था. रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2007 में ही हुआ था. रोहित शर्मा इसके बाद टीम में अंदर-बाहर होते रहे. 2011 के वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म की वजह से जगह नहीं पा सके. 2008 में रोहित शर्मा के डेब्यू के 1 साल बाद पदार्पण करने वाले कोहली को 2011 के वर्ल्ड कप में जगह मिली थी. फाइनल मुकाबले में 49 गेंदों पर 34 रन बनाने वाले युवा कोहली का ये पहला आईसीसी खिताब था.
2013 से अब तक साथ में उठाई आईसीसी ट्रॉफी
2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ. विराट कोहली नियमित खिलाड़ी बन चुक थे. वह तब तक नंबर-3 पर स्थायी बैटर के रूप में स्थापित हो चुके थे वहीं रोहित शर्मा को तात्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज अपनाया. रोहित ने पहले ही मैच में साथी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ शतकीय साझेदारी कर दी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती. रोहित शर्मा भी टीम में स्थायी ओपनर बन गए. ये रोहित शर्मा और विराट कोहली का दूसरा आईसीसी खिताब था. साथ ही रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली ने पहली बार टीममेट्स के रूप में आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाई.
दोनों खिलाड़ियों ने इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में साथ मिलकर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. इसके पहले 2015, 2019 और 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में हार का दर्द दोनों खिलाड़ियों ने साथ में झेला.