राजद सुप्रीमो लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, पारस अस्पताल में भर्ती

,

|

Share:


राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है. फिलहाल उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार घर से निकल कर एयरपोर्ट जाते वक्त लालू यादव का ब्लड प्रेशर लो हो गया था. जिस वजह से आनन-फानन में उन्हें एयरपोर्ट के बजाए सीधे पारस अस्पताल ले जाया गया.

वहीं तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी भी एयरपोर्ट से वापस लौट आईं हैं और पारस अस्पताल पहुंची हैं. हालांकि पहले सभी लोग उन्हें इलाज के दिल्ली ले कर जा रहे थे, लेकिन अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बढ़े हुए ब्लड शुगर के कारण परेशान हैं. पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत खराब है. आज बुधवार सुबह से उनकी तबीयत और बिगड़ गई है, ऐसे में उनको फिलहाल पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि परिवार के सभी लोग उनको इलाज के दिल्ली ले जा रहे थे. लेकिन ब्लड प्रेशर ज्यादा लो होने के कारण वो दिल्ली जाने की कंडीशन में नहीं हैं. अभी पारस अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है.

Tags:

Latest Updates