सेमीफाइनल

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच से पहले रविंद्र जडेजा की पत्नी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

|

Share:


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीबावा जडेजा ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से रविंद्र जडेजा की पत्नी ने कहा कि हम निश्चित रूप से यह मुकाबला जीतने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान के बाद बहुत ही दिलचस्प प्रतिद्वंदिता भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की होती है. हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबले होते हैं.

केवल मुझे ही नहीं, बल्कि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा है कि हम सेमीफाइनल की बाधा जरूर पार कर लेंगे.

 

दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
गौरतलब है कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.

भारत ने अपने तीनों लीग मुकाबले जीते हैं.

टीम इंडिया बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है.

भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दुबई में खेलने से उनकी टीम को कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है. तीनों मुकाबले अलग तरह की पिच पर खेले गए हैं.

उल्लेखनीय है कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलया को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में नहीं हराया है. 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी थी.

2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.

ट्रैविस हैड को रोकना टीम इंडिया की बड़़ी चुनौती
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

खासतौर पर मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर मैच विनर बनकर उभरे हैं. हार्दिक पांड्या ने भी गेंद और बल्ले से उपयोगी योगदान दिया है. विराट कोहली भी फॉर्म में दिखे हैं. कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म जरूर चिंता का विषय हो सकता है.

इधर, गेंदबाजी में पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिनरों के लिए मुफीद दुबई की पिच पर वरुण चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

यदि उन्होंने पिछले मैच का प्रदर्शन दोहराया तो बहुत मुश्किल नहीं होगी.

 

Tags:

Latest Updates