H3N2 हांगकांग वायरस एनफ्लूएंजा का तेजी से होने लगा प्रसार, जानिए कहां मिले नए मामले

|

Share:


Ranchi: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का दौर धीमा ही हुआ था कि फिर से एक नए बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी का नाम H3N2 हांगकांग वायरस है. इस बीमारी का प्रसार तेजी से शुरू हो चुका है. इसमें भी संक्रमण काफी तेजी से होने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने-अपने विभागीए सचिव को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दे दिया है.

सुबे के सभी उपायुक्तों को दिया गया नर्देश

स्वास्थ्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि जिलों में स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों पर ध्यान दें. अस्पतालों में आ रहे मरीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके अलावा मरीजों में मुख्य कॉमन लक्षण पर ध्यान देने का निर्देश दिया है.

यह बीमारी भी कर सकता है फेफड़ों को नुकसान

H3N2 हांगकांग वायरस एनफ्लूएंजा भी आपके फेफड़ों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है. इसलिए आपको इन दिनों अलर्ट मोड में अधिक रहने की आवश्यकता है. यह वायरस भी सीधे लंग्स पर अटैक पहुंचा सकता है. पड़ोसी राज्य बिहार में भी इस वायरस का एक संक्रमित मरीज मिलने की सूचना है.

अलर्ट मोड पर झारखंड सरकार

झारखंड सरकार अलर्ट मोड में है. रांची के रिम्स अस्पताल में इस नए वायरस से जंग जीतने की पूरी तैयारी कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टरों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. इस बीमारी की हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि, डॉक्टरों कि मानें तो सतर्क रहने की जरूरत है, डरने की नहीं.

क्या हैं इसके प्रमुख लक्षण

इस बीमारी में अगर आपको कफ, बुखार, गले में दर्द, शरीर में दर्द, आंत में सूजन, खाने में तकलीफ, मितली, खूनी दस्त, चक्कर जैसी समस्या हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. ICMR के मुताबिक खासकर छोटे बच्चे, बूढ़े, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की इम्यूनिटी कमजोर होती है इसलिए इन्हें अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates