अमन साहू

अमन साहू गैंग के 3 अपराधी रांची पुलिस के हत्थे चढ़े, हथियार बरामद

|

Share:


अमन साहू गैंग के तीन अपराधी रांची पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. अमन साहू का एनकाउंटर किए जाने के अगले ही दिन रांची पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कल्लू बंगाली उर्फ समीर बागची, अजय सिंह और वसीम अंसारी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 4 कारतूस और बाइक बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

कोल ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की जांच
गौरतलब है कि रांची के बरियातू में कोल ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में रांची पुलिस की अलग-अलग टीमें संगठित अपराधियों के खिलाफ सघन जांच अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में छापेमारी भी की जा रही है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को रांची के बरियातू रोड में कार में बैठे व्यावसायी बिपिन मिश्रा पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस घटना में बिपिन मिश्रा बाल-बाल बच गए. इस फायरिंग की जिम्मेदारी अमन साहू गैंग के मयंक सिंह और राहुल ने सोशल मीडिया के जरिये ली थी.

अमन साहू का खात्मा किया जा चुका है
अमन साहू का खात्मा किया जा चुका है. मंगलवार को रायपुर से रांची लाने के क्रम में पलामू के चैनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू मारा गया. बताया जा रहा है कि पलामू के पास अमन साहू गैंग के गुर्गों ने पुलिस के काफिले पर हमला कर अपने सरगना को छुड़ाने का प्रयास किया था. काफिले पर बमबाजी भी भी की थी. इसी दौरान अमन साहू एसटीएफ के जवान का राइफल छीनकर फायरिंग करने लगा. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें अमन साहू मारा गया.

Tags:

Latest Updates