रांची पुलिस ने शातिर चोर धीरज जलान को उसके 10 साथियो के साथ धर-दबोचा है.
पुलिस ने धीरज को हरमू रोड स्थित किशोरगंज से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर राजधानी के अलग-अलग इलाकों से उसके गिरोह के साथियों हर्ष कुमार, बृजेश सिंह, रोहित दास, रामू सिंह, नितेश साहू, करमचंद साहू, देवगन गोप, भारत कुमार, बिष्णु कुमार और घूरन प्रधान को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से भारी संख्या में चोरी का सामान बरामद किया गया है. पुलिस गिरोह से और सघन पूछताछ कर रही है.
चोरी की स्कूटी-बाइक भी बरामद की गई
पुलिस ने धीरज जलान गैंग के पास से चोरी की 8 स्कूटी, बाइक, इंडोनेशिया और भूटान की करेंसी, लैपटॉप, मोबाइल और 1 लाख 70 हजार रुपया कैश बरामद किया है.
इनके पास कई लोगों के आधार और एटीएम कार्ड भी मिले हैं. चोरी का कई अन्य सामान भी मिला है.