राजधानी रांची में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णरुप से रोक है. इसे लेकर अब रांची नगर निगम और भी ज्यादा सख्त एक्शन ले रही है. इस प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम लगातार जांच अभियान चला रहा है और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने अपर बाजार और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया.
चेतावनी दी गई
चेकिंग अभियान के दौरान माइकिंग के जरिए व्यापारियों और नागरिकों को जागरूक किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक /प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग, खरीद और बिक्री पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई.
सख्त कार्रवाई की जाएगी
नगर निगम का कहना है कि शहर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अगर कोई भी दुकानदार या व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.