रांची बंद

भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड के विरोध में कल रांची बंद, कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

|

Share:


रांची मे भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में पार्टी ने कल रांची बंद का आह्वान किया है. भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी गयी है कि अपराधियों द्वारा भाजपा नेता अनिल टाइगर की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में कल रांची बंद रहेगा. आज भारतीय जनता पार्टी ने रिम्स चौक पर आक्रोश प्रदर्शन भी किया. आज दोपहर कांके चौक पर भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्या करके बाइक से भाग रहे हमलावरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए हमलावर का नाम रोहित वर्मा बताया जा रहा है.

 

कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रांची बंद
अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भाजपा की रांची महानगर जिला कमिटी ने रांची बंद का आह्वान किया है. 27 मार्च (गुरुवार) को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रांची बंद बुलाया गया है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे समन्वय बनाकर आम जनों के सहयोग से रांची के प्रमुख चौक-चौराहों पर शांतिपूर्ण तरीके से रांची बंद कराने के लिए सहयोग मांगेंगे.

बाबूलाल मरांडी ने मांगा सीएम हेमंत का इस्तीफा
गौरतलब है कि आज दोपहर को अनिल टाइगर की हत्या उस समय कर दी गई जब वह कांके चौक पर एक दुकान की बेंच पर बैठे हुए थे. गोली लगने के बाद उनको आनन-फानन में रिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस के संरक्षण में जमीन का धंधा होगा तो ऐसी वारदातें होगी. वहीं रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इधर, रिम्स चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका.

 

Tags:

Latest Updates