सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आज रांची बंद

,

|

Share:


सिरमटोली फ्लाईओवर पर बने रैंप के विरोध में आज रांची बंद का आह्वान किया गया है. सिरमटोली सरना स्थल बचाओ मोर्च ने शनिवार को रांची बंद बुलाया है.

इस बंदी में 40 से भी अधिक आदिवासी संगठन और सरना समितियां शामिल होंगी. हालांकि मोर्चा के द्वारा कहा गया है कि एंबुलेंस , अस्पताल और परीक्षा जैसी आवश्यक सेवों को बंद से मुक्त रखने की घोषणा की गई है.

बंदी से को लेकर शुक्रवार शाम मोर्चा के ओर से आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला और बंदी को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की.

बंदी से पहले निकाला था मशाल जुलूस

आदिवासी संगठनों का कहना है कि सरहुल पर्व पर अलग- अलग जगहों से करीब तीन लाख लोग जुलूस के साथ केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली पहुंचते है. सरनास्थल के पास रैंप बनाने से जुलूस में आने वाले लोगों को परेशानी होगी, इसलिए इसे किसी और जगह पर बनाया जाए.

बंदी को लेकर प्रशासन अलर्ट

वहीं रांची बंद को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. अलबर्ट एक्का चौक पर वाटर कैनन के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी बंद पर नजर रखी जाएगी. जिला प्रशासन ने बंद समर्थकों से अपील की है कि वे कानूनी दायरे में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएं.

Tags:

Latest Updates