सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है.
इसका नेतृत्व सिरमटोली बचाओ मोर्चा कर रहा है. मोर्चा ने रांची बंद के दौरान परीक्षार्थियों, एंबुलेंस और दवा दुकानों को इस बंदी से अलग रखने का निर्णय लिया है.
बता दें कि सिरमटोली बचाओ मोर्चा के प्रतिनिधियों ने रांची बंद को लेकर सभी व्यावसायिक मंचो और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है.
इसके लिए मोर्चा ने झारखंड चेंबर, अंजुमन इस्लामिया, रोस्पा टावर दुकानदार संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, बस चालक संचालक, मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति सहित रांची के कई दुकानदार संघों को बुधवार को पत्र लिखकर बंद को सफल बनाने की अपील की गयी है. शनिवार को बंद के दौरान सभी चौक-चौराहों पर चक्का जाम करने की भी अपील की गयी है.
मोर्चा के प्रतिनिधियों का कहना है कि रांची बंद का आह्नान केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली सरना स्थल और पारंपरिक सरहुल शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए किया गया है.