रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी और मध्य भाग स्थित जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के साथ चलने वाली हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आयेगी.
21 को मौसम साफ होगी लेकिन पश्चिमोत्तर हिस्से से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड में इजाफा होगा. सुबह कोहरा औऱ धुंध छाया रहेगा.
फिर धूप निकलेगी लेकिन हवाएं चलेंगी जिससे ठंड का अहसास होगा.
गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा
रांची मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के कहना है कि गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा.
लोगों को 2 दिन शीतलहर से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
वहीं, उत्तर-पश्चिम हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड का मौसम सर्द बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम पारा थोड़ा चढ़ेगा. मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. गौरतलब है कि झारखंड में फिलहाल ठंड का कहर जारी है.
मैकलुस्कीगंज में 2 डिग्री तक गिरा पारा
कांके में रात को ओस की बूंदें जम जाती है. मैकलुस्कीगंज में पानी जम जाता है. पारा 2 डिग्री तक गिर जाता है. जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जा रही है. लोगों से सुबह और देर शाम को घर न निकलने की अपील की गयी है.
ठंड से बचाव के लिए अस्पतालों को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.