रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, खासकर वैसे यात्रियों के लिए जो भागलपुर से दानापुर के बीच रेल की यात्रा करते हैं या करने वाले हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है.दरअसल भागलपुर से दानापुर के बीच चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 मार्च से देश की सबसे नवीनतम लिंक हाफ मैन बुश (एलएचबी) वाली रैक से चलेगी। ट्रेन के सभी कोच एक दूसरे से आपस में जुड़े रहेंगे।
1 कोच में होंगी 106 सीटें
बता दें ट्रेन में ये सुविधा मिलने के बाद यात्री किसी भी कोच में आ-जा सकते हैं। रेलवे ने इंटरसिटी के पुराने रैक को बदलने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसी सप्ताह से नई रैक के साथ इंटरसिटी चलेगी। जनरल क्लास में 90 की जगह 106 सीटें एक कोच में होगी। इसी तरह एसी थ्री और एसी चेयरकार में बर्थ की संख्या बढ़ेगी। इसमें जनरल चेयरकार के चार कोच भी रहेंगे।