बरहेट में NTPC की निजी स्वामित्व वाली लाइन पर घटी रेल दुर्घटना,भारतीय रेलवे के तरफ से पहुंचाई जा रही है मदद

|

Share:


झारखंड के बरहेट में एक दुखद रेल दुर्घटना हुई । यहां कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। दोनों गाड़ियां गलती से एक ही पटरी पर आ गईं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना के लिए भारतीय रेलवे को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है लेकिन अब रेलवे के अधिकारियों के तरफ से यह स्पष्ट जानकारी दी गई है कि यह एनटीपीसी की निजी स्वामित्व वाली लाइन है। भारतीय रेलवे इस घटना संबंधित नहीं है.

रेलवे के तरफ से दी गई जानकारी

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यह लाइन पूरी तरह से NTPC का है. भारतीय रेलवे का इस घटना से संबंधित नहीं है. इसकी जानकारी खुद इस्टर्न रेलवे और मालदा के डीआरएम ने दी है. मालदा डीआरएम ने बताया-यह एनटीपीसी की निजी स्वामित्व वाली लाइन है। ट्रैक, ट्रेन चालक दल, रखरखाव आदि सभी एनटीपीसी के हैं, भारतीय रेलवे से संबंधित नहीं हैं। इसलिए, भारतीय रेलवे इस घटना से संबंधित नहीं है। हालाँकि, भारतीय रेलवे एनटीपीसी अधिकारियों को बहाली के लिए आवश्यक हर संभव मदद दे रहा है।

कैसे घटी दुर्घटना

बता दें फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी। तभी ललमटिया से NTPC का कोयला लेकर फरक्का जा रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें आग लग गई।

 

Tags:

Latest Updates