गुमला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए रघुवर दास, 15 नवविवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद

,

|

Share:


गुमला जिले में शनिवार को करौंदी मेला मैदान में छोटानागपुरी तेली उत्थान समाज द्वारा वार्षिक तेली महाजतरा, होली मिलन समारोह सह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, धनबाद सांसद ढूल्लू महतो, तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू समेत कई लोग मौजूद रहे.

बता दें कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब परिवार के 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया.

https://x.com/dasraghubar/status/1898710099306365335

‘विवाह कराने में गरीब कर्ज में डूब जाता है’

वहीं इस कार्यक्रम को लेकर रघुवर दास ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि विवाह कराने में गरीब कर्ज में डूब जाता है. ऐसे में सामुहिक विवाह सबसे उत्तम कार्य है.

इसे जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है। वार्षिक तेली महाजतरा के रजत जयंती पर आज सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया.

इसमें शामिल नव विवाहित जोड़ों को उनके सुखद और खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. साथ ही जोड़े को आर्थिक सहयोग भी दिया.

आगे लिखा पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद धीरज साहू से इनके रोजगार की व्यवस्था करने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया

Tags:

Latest Updates