पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सपरिवार देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर और दुमका के बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.
रघुवर दास के साथ उनकी बहू सह भाजपा विधायक पूर्णिमा दास भी मौजूद रहीं. मंदिर पहुंचने के बाद रघुवर दास ने अपनी पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती के मंदिर में गठबंधन पूजा भी की.
रघुवर दास के साथ राज पलिवार भी रहे मौजूद
बता दें कि रघुवर दास के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान पूर्व मंत्री राज पलिवार, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष कार्तिक ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी सहित कई लोग मौजूद रहे.
भोलेनाथ की पूजा करने के बाद रघुवर दास ने पत्रकारो से भी बातचीत की और कहा कि आज मंदिर में पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा की और राज्य की सुख-समृद्धि और शांति के लिए कामना की है.
जिसके बाद रघुवर दास अपने पूरे परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए.