राबड़ी देवी

नीतीश सरकार पर बरसीं राबड़ी देवी, कहा- सुशासन बना जंगलराज; बिहार में 2 दिन में हुए 22 मर्डर

|

Share:


बिहार विधानसभा का बजट सत्र जारी है. गुरुवार को आरजेडी विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अगुवाई में बिहार विधानसभा भवन के मुख्य द्वार के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. आरजेडी विधायकों की मांग थी कि आशा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार के समय में हुए समझौते को तत्काल लागू किया जाए. साथ ही इनकी मांग थी कि बिहार के पीडीएस दुकानदारों को प्रति क्विंटल अनाज में मिलने वाले कमीशन को 90 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए. धरना प्रदर्शन कर रहे आरजेडी विधायकों ने साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे परभी जमकर हंगामा किया.

 

होली में राज्यभर में 22 मर्डर का दावा
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि कथित सुशासन सरकार के राज में बिहार में रोज हत्या, बलात्कार, लूट और चोरी की वारदातें घट रही है. मौजूदा सरकार के पास इन्हें रोकने की ताकत नहीं है. राबड़ी देवी ने दावा किया कि होली के मौके पर केवल 2 दिन में ही बिहार में 22 मर्डर केस हुए. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में सुशासन सरकार दरअसल जंगलराज में तब्दील हो चुका है.

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. सत्ता में फिलहाल बीजेपी, जेडीयू, लोजपा और हम पार्टी के गठजोड़ वाली एनडीए सरकार है. 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू ने बीजेपी के साथ जनादेश प्राप्त किया था लेकिन बाद में असहजता का हवाला देकर आरजेडी, कांग्रेस वाले महागठबंधन में चले गये थे. उनकी ही कवायद से इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था. हालांकि, जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने फिर पाला बदला और एनडीए में आ गए.

 

 

Tags:

Latest Updates