राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश को दी नसीहत,बेटे को बना दें मुख्यमंत्री!

|

Share:


बिहार में चुनाव से पहले एक बार फिर सियासी पारा चढ़ रहा है. बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान हिलने-डुलने और हंसने पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश को अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बनाने की नसीहत दे दी है।

राबड़ी देवी ने क्या कहा

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार के गुरुवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। यह पूरे देश का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। राबड़ी ने यह भी कहा कि एनडीए अगर चाहे तो नीतीश के बेटे या किसी और को मुख्यमंत्री बना दे।

Tags:

Latest Updates