झारखंड के युवा साइंटिस्ट को मारने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए खौफनाक सच!

,

|

Share:


झारखंड के वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार को मारने वाले को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पंजाब पुलिस ने मोंटी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार के परिजनों की मांग है कि आरोपी मोंटी को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

बता दें कि धनबाद के कतरास के रहने वाले वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार अपने माता-पिता के साथ पंजाब में रहते थे. जहां मंगलवार की शाम पड़ोसी के साथ पार्किंग को लेकर हुए विवाद में उनकी हत्या कर दी गई थी.

कुछ दिन पहले ही अभिषेक की हुई थी किडनी ट्रांसप्लांट

वहीं पार्किंग विवाद में हुई हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें साफ नजर आ रहा था कि बाइक पार्किंग की वजह से विवाद शुरू हुआ और अभिषेक स्वर्णकार के पड़ोसी मोंटी ने उन्हें धक्का मारा और वह गिर गए. एक बार उठने के बाद वह फिर गिर गए. इसके बाद उनके माता-पिता ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाए.

मृतक के परिजनों ने बताया कि हाल ही में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. परिजनों का आरोप है कि मोंटी ने अभिषेक के पेट में घूसा मारा, जिससे उनकी जान गयी.

बता दें कि वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार का रिसर्च प्रतिष्ठित जर्नल साइंस में प्रकाशित हुआ था. इसलिए उन्हें IISER में काम करने का मौका मिला. उधर, IISER में काम करने वालों का कहना है कि विज्ञान जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.

Tags:

Latest Updates