IPL

IPL 2025: पंजाब ने गुजरात को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराया, श्रेयस अय्यर ने खेली 97 रन की पारी

|

Share:


इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने 244 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी.

पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली.

गुजरात की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 74 रन बनाए लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के नए कप्तान के रूप में पहली जीत हासिल की.

पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियंन बनी थी.

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया लेकिन, उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 97 रनों की नाबाद पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्या ने 47, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 और शशांक सिंह ने महज 16 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मार्कस स्टोयनिस ने भी 20 रनों का योगदान दिया.

बल्लेबाजी के लिए मुफीद इस पिच पर गुजरात के लिए लक्ष्य मुश्किल तो लग रहा था लेकिन असंभव नहीं. हालांकि, गुजरात टाइटंस ने काफी धीमी शुरुआत की.

बटलर की धीमी बल्लेबाजी की वजह से हारा गुजरात
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ठीक शुरुआत दिलाई.

एक समय गुजरात 13वें ओवर में 145 रन बनाकर जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन फिर जोस बटलर और रदरफर्ड तेज बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिसका खामियाजा 11 रनों की हार से भुगतना पड़ा.

गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 33 रन बनाए.

साई सुदर्शन ने 74 रनों की पारी खेली. जोश बटलर ने 54 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए ये नाकाफी थे. सेफरन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला.

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट किया.

Tags:

Latest Updates