कोडरमा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका

, ,

|

Share:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखण्ड के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र की पेशम पंचायत के अड़वारा मैदान में महाविजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. वाराणसी सीट से नामांकन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली सभा थी.

कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका. इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं. बीजेपी सरकार ने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगायी. उन्हें चुनौतियों को टालना नहीं, बल्कि टकराना आता है. जब देश में मजबूत सरकार होती है, तो वो सबसे पहले देश का हित देखती है. देश के लोगों का हित देखती है, लेकिन जब देश में कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है, तो वो देश को भी कमजोर कर देती है. ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देशवासियों का भला नहीं कर सकती.

नींद भी उड़ा दूंगा और खजाने खाली कर दूंगा

पीएम ने कहा कि झारखंड के नेता नोटों के पहाड़ उगा रहे हैं. अफसर, नौकरों के यहां से पैसे निकल रहे हैं. ये जो भी करते हैं शाही परिवार के इशारे पर. ये पैसा मंत्रियों के यहां पहुंच रहा हूं. ये तो शुरुआत है मैं आगे और खजाने खोजने वाला हूं. चोरों को चैन से सोने नहीं दूंगा. नींद भी उड़ा दूंगा और खजाने खाली कर दूंगा.

उन्होंने कहा कि मैं देश हित में काम कर रहा हूं तो JMM-कांग्रेस वाले डरे हुए हैं. इंडी गठबंधन के नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी. ये जो गोली मारने के सपने देख रहे हैं, जरा यहां आइए ये नजारा देखिए. गोली मारने वालों ये भीड़ मेरी सुरक्षा कवच है.

Tags:

Latest Updates