झारखंड स्थापना दिवस में अब सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए हैं. 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. अगले 4 दिन पूरे झारखंड में स्थापना दिवस को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चलेगी. हालांकि राज्य सरकार के तरफ से इस दिन के लिए तैयारियां शुरु भी कर दी गई है. स्थापना दिवस के मद्देनजर बीते कल राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के साथ विकास आयुक्त समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद थे.
इस बैठक में राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों और आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत की समीक्षा की गई. बैठक में स्थापना दिवस को भव्य एवं आकर्षक ढंग से मनाने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को निर्देश दिये गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं इस दिन मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी मैदान में होने की संभावना है. मोरहाबादी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे और राज्य की जनता के लिए सरकार द्वारा शुरू की जा रही नई योजनाओं की भी घोषणा करेंगे. इसके साथ ही इस अवसर पर रोजगार मेला सह नियुक्ति पत्र वितरण,खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार राशि का वितरण, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा.
15 नवंबर को झारखंड सरकार के द्वारा नई नीतियां भी लॉन्च की जाएगी. जिसमें झारखंड निर्यात नीति,झारखंड एमएसएमई नीति, झारखंड स्टार्टअप नीति और झारखंड आईटी डाटा और बीपीओ प्रमोशन नीति शीमिल है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिन राज्य की जनता के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से गरीबों को दाल वितरण योजना का उद्घाटन किये जाने की संभावना है, जबकि रांची स्मार्ट सिटी परिसर में अपोलो मल्टीसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, चेन्नई का शिलान्यास किया जायेगा. मुख्यमंत्री के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अभियान 3 भी शुरू किया जाएगा और इसके साथ ही अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
स्थापना दिवस की तैयारियों के लेकर राज्य के संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि झारखंड स्थापना दिवस को भव्य बनाया जायेगा. इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री राज्य की जनता को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे.
बैठक के बाद सीएम सोरेन ने पत्रकारों को संबोधित किया और पीएम मोदी के झारखंड आगमन को लेकर कहा कि पीएम का झारखंड में स्वागत है और वह कहीं भी जा सकते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बताने के लिए कई उपलब्धियां हैं. अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.