रामनवमी का त्योहार 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसे लेकर राज्य भर में तैयारियां शुरु कर दी गई है. खासकर हजारीबाग में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. हजारीबाग में रामनवमी का विशेष आयोजन किया जाता है.जो तीन दिनों तक चलता है. रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है.
6 से 8 अप्रैल तक निकाली जाएगी जुलूस
बता दें जिले में 6 अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकलेगा. जुलूस 8 अप्रैल की देर रात तक चलेगा. ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
एसपी ने क्या कहा
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि रामनवमी ऐतिहासिक और बेहद ही खूबसूरत पर्व है. शांति और आपसी सौहार्द्र के साथ पर्व मनाएं. सुरक्षा को लेकर सभी रामभक्त और हजारीबागवासी निश्चिंत रहें. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सफेद वर्दी में हर एक अखाड़े में पदाधिकारी रहेंगे.इसबार रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बसंत गोप को मनोनीत किया गया है. उन्होंने भी बताया कि जुलूस की खूबसूरती के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ड्रोन से होगी निगरानी
इस बार जिले में 108 अखाड़ा का जुलूस निकलेगा. ऐसे में सुरक्षा को लेकर विस्तृत इंतजाम किए जा रहे हैं. जुलूस मार्ग में लगभग 15 ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. सुरक्षा को लेकर खास करके ग्वार टोली चौक से जामा मस्जिद रोड तक यह ड्रोन कैमरा पूरे जुलूस के दौरान सक्रिय रहेगा.