विधानसभा में 11 मार्च को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत आवश्यक्ता आधारित शिक्षकों को स्थायी करने की मांग उठाई थी. प्रदीप यादव के इस कदम की एनबीएल शिक्षकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है. शिक्षकों ने कहा कि प्रदीप यादव ने झारखंड सरकार के सामने उनके स्थायीकरण, समायोजन तथा जेपीएससी परीक्षा में प्राथमिकता देने की मांग बहुत तार्किक ढंग से उठाई है. इसके लिए न केवल संबंधित शिक्षक बल्कि उनका पूरा परिवार भी विधायक का आभारी रहेगा.
सुदिव्य सोनू ने दिया है आश्वासन
प्रदीप यादव की मांग पर उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि हम चिंता से अवगत हैं और जेपीएससी की परीक्षा में इन शिक्षकों को उनके अनुभव और सेवाकाल के आधार पर उम्र सीमा सहित अन्य छूट देने पर विचार किया जाएगा. इस आश्वासन से शिक्षकों में उत्साह है. शिक्षकों ने कहा कि प्रदीप यादव ने काफी तार्किक और प्रभावी ढंग से उनकी आवाज सदन के भीतर उठाई है.
प्रदीप यादव का उनके आवास पर स्वागत
गौरतलब है कि प्रो. दशरथ प्रसाद, प्रो. त्रिभुवन प्रसाद शाही, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. संजू कुमारी, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. सुनीता सिन्हा और डॉ. आभा कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने बुधवार को प्रदीप यादव के रांची स्थित सरकारी आवास में जाकर उनका शुक्रिया अदा किया. शिक्षकों ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस आश्वासन को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लागू करेगी. एनबीएल शिक्षकों को उनका हक मिलेगा.