JSSC-CGL

JSSC-CGL पेपर लीक केस में हुई 8 लोगों की गिरफ्तारी, यूपी-बिहार तक जुड़े हैं तार; जानें पूरा मामला

|

Share:


JSSC–CGL परीक्षा पेपर लीक मामले से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पेपर लीक मामले में सीआईडी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है वो IRB के जवान हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को इनकी गिरफ्तारी की गई है. 21 और 22 सिंतबर 2024 को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 3 पालियों में ली गई थी. हालांकि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगे.

परीक्षा में धोखाधड़ी और धन उगाही का मामला
वहीं इसकी जांच कर रही सीआईडी ने पाया कि परीक्षा में कथित धोखाधड़ी और उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का दृष्टांत सामने आया है. कांड सं0-01/2025 में अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को CGL पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी जिससे आमजन में CGL प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी. जांच में यह भी पता चला कि इस गिरोह में झारखंड ही नहीं यूपी बिहार तक तार जुड़े हुए हैं.

पुलिस ने आठ आरोपियों को किया है गिरफ्तार
पेपर लीक गिरोह जो शामिल थे. वो कुन्दन कुमार औरंगाबाद, रोबिन कुमार गिरिडीह, अखिलेश कुमार कोडरमा ,गौरव कुमार चतरा, अभिलाश कुमार गिरिडीह ये सभी IRB के जवान है. वहीं असम राफल जवान राम निवास राय, औरंगाबाद, निवास कुमार राय औरंगाबाद, होमगार्ड का जवान और कविराज जो निवास कुमार राय का भतीजा है.

Tags:

Latest Updates