पीएम मोदी

संघ के मिले संस्कारों ने राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी, इस मशहूर पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी

|

Share:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उनके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा. पीएम मोदी ने कहा कि संघ से जो संस्कार मिले उससे उनमें देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना आई. पीएम ने कहा कि 8 साल की छोटी उम्र से ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे. पीएम ने कहा कि उनके भीतर राजनीतिक विचारों के विकास में भी संघ का अहम योगदान दिया. पीएम ने कहा कि संघ राष्ट्र सर्वोपरि की विचारधारा पर काम करता है. पीएम मोदी ने कहा कि जब आरएसएस की शाखायें लगती है तो उसमें यही बताया जाता है कि आप जीवन में जो कुछ भी करते हैं, वह राष्ट्रसेवा के लिए होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शाखाओं में व्यायाम सिखाते हुए भी यही कहा जाता है कि आपका शरीर देशभक्ति के लिए होना चाहिए.

 

पीएम मोदी ने समझाया संघ का कामकाज
पीएम मोदी ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है. इसकी स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. करोड़ों लोग इसके सदस्य हैं. पीएम ने कहा कि संघ को समझना इतना सरल नहीं है. आप इसके काम को समझ सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देशभक्ति और हिंदुत्व के बारे में जो सिखाया, संघ भी वही कहता है. उन्होंने कहा कि सेवा भारती नाम का संगठन है जिसमें सवा लाख सदस्य हैं. ये लोग झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के लिए काम करते हैं. वनवासी कल्याण आश्रम के सदस्य सुदूरवर्ती जनजातीय बहुल इलाकों में आदिवासियों की शिक्षा के लिए एकल विद्यालय का संचालन करते हैं. शिक्षा में क्रांति लाने के उद्देश्य से विद्या भारती नाम का संगठन देशभर में 25,000 स्कूलों का संचालन करता है. इनमें अभी 20 लाख से ज्यादा छात्र सस्ती शिक्षा हासिल कर रहे हैं. संघ का मजदूर यूनियन, भारतीय मजदूर संघ के इतर बना है. भारतीय मजदूर यूनियन का नारा है, विश्वभर के मजदूरों एक हो वहीं संघ के मजदूर संघ का नारा है, मजदूरों विश्व को एक करो. उन्होंने कहा कि इससे संघ की दूरदर्शी सोच परिलक्षित होती है.

संघ ने पीएम को जीवन को ही सही दिशा
प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ में सब लोग अपनी रूचि और प्रकृति के हिसाब से समाज सेवा के काम करते हैं. संघ ने साधक की तरह भारत को समर्पित भाव से देखा है. पीएम ने संघ से जुड़ने को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि इसने मुझे मेरे जीवन का उद्देश्य दिया. मेरे जीवन को दिशा दी. इससे मिली प्रेरणा का ही नतीजा है कि मैं समाज के हित में काम कर पाया. मेरे जीवन में कई गुरुओं का भी योगदान रहा.

संघ-बीजेपी मतभेद के बीच पीएम का आया बयान
पीएम मोदी का बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच मनमुटाव और मतभेद की खबरें हैं. ये मतभेद तभी शुरू हो गए थे जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कह दिया था कि बीजेपी खुद सक्षम है, उसे संघ की जरूरत नहीं है. कहा जाता है कि लोकसभा चुनाव में संघ या उसकी अनुषंगी इकाइयों की तरफ से बीजेपी को सहायता नहीं मिली और पार्टी महज 240 सीटों पर सिमट गयी. बाद में महाराष्ट्र में संघ एक्टिव हुआ तो भाजपा सत्ता में आई. अब, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी संघ और पार्टी में मतभेद की खबरे हैं. पीएम का बयान ऐसे में अहम माना जा रहा है.

Tags:

Latest Updates