पीएम मोदी को नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक होना चाहिए : ललन सिंह

Share:

बीते कल दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति द्वारा रात्रिभोज का आयोजन किया गया था और इस रात्रिभोज में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए और लंबे समय के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर बिहार में खूब चर्चा हो रही ही. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार और पार्टी के नेताओं के सामने नतमस्तक होना चाहिए.

दरअसल ,नालंदा जिले के हरनौत में जेडीयू पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ललन सिंह ने कहा कि जी 20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नालंदा खुला विश्वविद्यालय की तस्वीर लगायी गयी है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार और पार्टी के नेताओं के सामने नतमस्तक होना चाहिए.

ललन सिंह ने कहा कि सभी को मालूम है कि नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. आज बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा किए गए काम को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश और पूरे दुनिया को दिखाने का काम किया जा रहा है. यही नीतीश कुमार की उपलब्धि है.

इस कार्यक्रम में ललन सिंह के साथ मंत्री श्रवण कुमार नीरज कुमार, सांसद समेत अन्य विधायक शामिल थे.

Tags:

Latest Updates