PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स में इलाज के लिए कराया गया भर्ती

,

|

Share:


PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को मंगलवार को पलामू सेंट्रल जेल से रिम्स भेजा गया है. कड़ी सुरक्षा के साथ दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल से रिम्स लाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दिनेश गोप को हाथ में समस्या थी और नक्सल दस्ते में शामिल रहने के दौरान गोली लगी थी. जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और इसलिए उसे दिनेश गोप को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

जेल प्रभारी ने क्या बताया?

इस संबंध में पलामू सेंट्रल जेल के प्रभारी जेलर आशीष कुमार ने बताया कि हाथ में समस्या को लेकर दिनेश गोप को रिम्स भेजा गया है. हाथ में फ्रैक्चर की जानकारी थी.

1 साल से पलामू सेंट्रल जेल में बंद है दिनेश गोप

दरअसल पीपल लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप पिछले एक साल से पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. 16 सितंबर 2024 को दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. दिनेश गोप पर पूरे झारखंड में 90 से अधिक गंभीर अपराध के आरोपों में एफआईआर दर्ज है.

दिनेश गोप को रांची सेंट्रल जेल से पलामू शिफ्ट किया गया था. एक सप्ताह पहले कोर्ट ने दिनेश गोप का इलाज करवाने का निर्देश दिया था. मई 2023 में दिनेश गोप को झारखंड पुलिस और NIA की टीम ने नेपाल से गिरफ्तार किया था.

दिनेश गोप पर राज्य सरकार ने 25 लाख का रखा हुआ था इनाम

बता दें कि दिनेश गोप पर झारखंड की सरकार ने 25 लाख का इनाम भी रखा हुआ था. कुछ दिनों पहले पलामू सेंट्रल जेल में डीसी एवं एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में दिनेश गोप के वार्ड से प्रशासनिक अधिकारियों को कई जानकारियां भी मिली थी.

Tags:

Latest Updates