होली में सभी जगहों पर तेज साउंड में अश्लील गाना बजाया जाता है , प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी कई जगहों पर नियमों का उल्लघंन कर दिया जाता है. सारण में अश्लील गाना बजाने पर पुलिस प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है.
साउंड बॉक्स जब्त
मामला सारण जिले के मशरक थाना का है. पुलिस ने प्रशासन के निर्देश की अवहेलना कर होली में हुड़दंग मचाने, अश्लील गाना बजाने के आरोप में आधा दर्जन डीजे साउंड बाक्स को जब्त कर लिया।
पुलिस ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डुमरसन बाजार में मंदिर के पास डीजे साउंड बाक्स पर तेज आवाज में अश्लील गीत बजाया जा रहा था और नंग धड़ंग हुड़दंग मचाया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि इस दौरान आने जाने वालों को परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी पर आधा दर्जन डीजे साउंड बाक्स को जब्त कर थाना लाई। इस मामले में संबंधित लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।