पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह ने पवन सिंह की शादी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं.
मां प्रतिमा सिंह ने पवन सिंह को लेकर कहा कि बेटा के जीवन बदल जाए…इहे आशीर्वाद बा…2025 में हल्ला मचेगा. हमारे बेटे को खुश रहने का पूरा हक है. अगर वह कोई नई शुरुआत करना चाहता है तो हम उसका साथ देंगे.
भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह की मां के इस बयान के बाद पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पवन सिंह का नाम इन दिनों भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है. वे कई मौकों पर पवन सिंह के साथ देखी भी गई हैं.
सुर्खियां तब और बनी जब 5 जनवरी 2025 को पवन सिंह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के साथ अपना 39वां बर्थ डे सेलिब्रेट करते नजर आए.
चांदनी सिंह से इसी साल शादी करेंगे पवन सिंह ?
चर्चा है कि भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस चांदनी सिंह इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पवन सिंह की बर्थडे पार्टी के बाद की तस्वीरों ने इन अटकलों को और हवा दे दी है. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरे और रील्स में पवन सिंह और एक्ट्रेस चांदनी सिंह एक दूसरे को केक खिलाते हुए दिखे.
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें चांदनी सिंह पवन सिंह का हाथ पकड़कर पूरे टाइम खड़ी दिखीं.
पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में चांदनी सिंह का पहनावा भी काफी सुर्खियों में रहा. हाथ में लाल रंग की चूड़ी और लाल रंग की साड़ी पहने एक्ट्रेस चांदनी सिंह ज्यादातर समय पवन सिंह और उनकी मां प्रतिमा सिंह के साथ ही खड़ी दिखीं.
पलंग करे चोय चोय एल्बम से हिट हुई थीं चांदनी
पावर स्टार पवन सिंह से उम्र में 7 साल छोटी चांदनी के करियर की शुरुआत साल 2018 में हुई थी.
9 अगस्त 1992 को जन्मी चांदनी यूपी के जौनपुर के थाने गड्डी गांव की रहने वाली हैं.
साल 2018 में पलंग करे चोय चोय से चांदनी ने अपने पहले ही एल्बम से सबका ध्यान खिंचा. करियर की शुरुआत के साथ 2018 चांदनी के लिए यह साल कई मायनो में खास रहा. एल्बम के हीट होने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने शुरु हुए. फिल्म मैं नागिन तू सपेरा के साथ शुरू हुआ एक्टिंग का सफर बंसी बिरसू, शुभ विवाद जैसी कई हिट फिल्मों से होकर गुजरा.
यूं तो एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने कई एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन अरविंद अकेला कल्लू के साथ उनकी जोड़ी काभी हिट रही है.
पवन सिंह की पहली और दूसरी शादी क्यों नही चली ?
पवन सिंह की पहली शादी साल 2014 में नीलम सिंह से हुई थी. नीलम पवन सिंह के साथ मुंबई में ही रहती थी.
शादी के 1 साल बाद वर्ष 2015 में पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड की वजह पारिवारिक कलह माना गया. इस घटना के बाद पवन सिंह ने सार्वजनिक जीवन और फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली थी.
पवन सिंह की दूसरी शादी क्यों नहीं चली ?
अपनी पहली शादी के कुल 4 साल बाद पावर स्टार पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. दूसरी शादी भी ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई. पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की.
तलाक का मामला कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट में दोनों को बिठाकर काउंसलिंग करायी गई.
काउंसलिंग के बाद ज्योति और पवन सिंह तलाक ना लेने पर सहमत हो गए. इसके बाद तो कई ऐसे मौके आए जब ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ नजर आई. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़े. अपने पति पवन सिंह के फेवर में पत्नी ज्योति सिंह खुद चुनाव प्रचार करने काराकाट पहुंची. दोनों ने चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की.
अभी पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह बलिया यानि अपने मायके ही रहती हैं.