बिहार की राजधानी पटना से पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के बाद अब पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन का भी सफल ट्रायल किया गया. बता दें यह ट्रेन झारखंड के जसीडीह से होकर गुजरी और जसीडीह स्टेशन पर इस ट्रेन का 2 मिनट के लिए ठहराव भी हुआ.
रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार नियमित तौर पर सुबह 8:00 बजे वंदे भारत पटना जंक्शन से खुलेगी व 10:58 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. जसीडीह स्टेशन में दो मिनट का ठहराव होगा व 11:00 बजे यहां से ट्रेन खुलेगी. आसनसोल में यह ट्रेन 12:13 बजे पहुंचेगी व 12:15 में आसनसोल से खुलेगी. 14:30 बजे हावाड़ा स्टेशन पहुंचेगी. हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 में यह ट्रेन खुलेगी और शाम 7:30 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंच जायेगी. सूत्रों के अनुसार अगस्त में ही पीएम नरेंद्र मोदी पटना-हवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
इस ट्रेन के सफल ट्रायल से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने खुशी जाहिर की है. सांसद ने कहा कि- वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल हो गया है. देवघरवासियों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण रहा. देवघरवासियों ने उत्साह के साथ ट्रेन का स्वागत किया.इस ट्रेन का परिचालन अगस्त में ही शुरू हो जायेगा और पीएम मोद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. वंदे भारत का जसीडीह स्टेशन पर ठहराव होने से देवघर सहित दुमका व गोड्डा के लोगों को भी सुविधा होगी.