बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियों के तरफ से बयानबाजी शुरु हो गई है. कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कह दिया कि अगर वो सीएम बनते हैं तो तीन महीने के भीतर भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे.दरअसल, पप्पू यादव शनिवार को कोलकाता जा रहे थे,तब वो किशनगंज में रुके जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पत्रकारों के साथ बातचीत में क्या कहा
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राजद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खलनायक बताने वाले पोस्टर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार राजद के साथ सरकार में थे, तब महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर इन लोगों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति बिहार के मुद्दों पर होनी चाहिए। उन्होंने देश में बंटवारे जैसी स्थिति पर चिंता जताई।
सीएम बनने के इच्छुक हैं पप्पू यादव
वही उनसे जब पूछा गया कि आप यदि मुख्यमंत्री बनते है तो क्या करेंगे इसके जवाब में उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर भ्रष्टाचार को समाप्त कर देंगे । विशेष राज्य का दर्जा न मिलने को मुद्दा बनाने की बात कही। उनका कहना था कि बिना कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका दिए भाजपा-जेडीयू को नहीं हराया जा सकता।