कल विधानसभा का घेराव करेगें पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक, 164 दिनों से बैठे हैं धरने पर

, ,

Share:

राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के द्वारा राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पिछले 164 दिनों से लगातार जारी है. वे अपने पांच सूत्री मांगो को लेकर अनवरत धरने पर बैठे हैं.  पंचायत सचिवालय के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अब सब्र का बांध टूट रहा है इसलिए संघ अपनी पाच सूत्री मांगों को लेकर कल यानि सोमवार को विधानसभा का घेराव करेगी. जो पूरे शीतकालीन सत्र तक चलेगा.

बता दे की विधानसभा घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल होंगे. विधानसभा का घेराव समय दोपहर के 12:00 बजे से किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि विभागीय मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं सरकार के सभी विधायकों के द्वारा अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता आया है. संघ की मांगों पर कोई ठोस पहल सरकार के द्वारा अभी तक नहीं हो सका है.

बीते 164 दिनों से राजभवन के बाहर धरने पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ का कहना है की  जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक हमलोगो का अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा. धरनास्थल पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, सुलेमान टुडु, सरसती,अमिता, एतवारी,तिजलाल,संतोष,बिरसा,राजेंद्र,मिथुन, उमेश, सुरेश, रंजीत, पदार्थ, प्रभात भूषण,रंजू, रामदीप, रामसागर, रामनिवास,अजीत पंकज,पाचू,बिनोद,मो वारिश, शतीश, संदीप, उदय शंकर, सुमित,सकील अहमद, तस्लीम अंसारी, धर्मवीर, गौतम, अजय, बबलू, चंपा, अब्दुर,अकबर, पवन, दिलीप, बिरसा,संतोष, एवं सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

क्या है पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको की पांच सूत्री मांग

बता दे कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको की पांच सूत्री मांग में पहला स्थायीकरण है. दूसरी मांंग मानदेय में बढ़ोतरी करने को लेकर है. इसके अलावा उनकी मांग है कि स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाये. साथ ही धरने पर बैठे लोगों का यह भी कहना है कि सरकार जल्द से जल्द इनका समायोजन करे. राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वंय सेवकों की मांग है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संध के 10 प्रतिनिधि मंड़ल के साथ वार्ता करने का समय सुनिश्चित करें.

Tags:

Latest Updates