एंबुलेंस सेवाओं की लचर स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उठाया सवाल

, ,

|

Share:


झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिया है.उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लंबा पोस्ट कर सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

https://x.com/yourBabulal/status/1903665248953114710

बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा राज्य सरकार 108 एंबुलेंस सेवा को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बताती है, लेकिन इसके कर्मचारियों की स्थिति दयनीय है.

“एंबुलेंस कर्मचारी की वेतन में हो रही कटौती”

आगे नेता प्रतिपक्ष ने  लिखा झारखंड के 108 एंबुलेंस कर्मचारी आर्थिक तंगी, वेतन में कटौती और अस्थायी नौकरी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

हेमंत सोरेन जी, एयर एम्बुलेंस का सब्जबाग दिखाने से बेहतर है कि आपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा को सुदृढ़ किया जाए, ताकि दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में भी मरीजों को तत्काल ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

Tags:

Latest Updates