रांची में 2 गुटों ने सरेआम भांजी तलवारें, 1 शख्स की मौत; बवाल

,

|

Share:


रांची में बीते शुक्रवार दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इतना ही नहीं बात इतनी बिगड़ गई की दोनों पक्षों के बीच तलवारबाजी तक की नौबत आ गई. जिन दो गुटों में झड़प हुई, उसमें एक गुट पास के जोरार बस्ती का है. जबकि दूसरा गुट नामकुम स्टेशन के पास खटाल बस्ती का है.

शव को सड़क पर रखकर परिजन और स्थानीय कर रहे हैं विरोध

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल एक व्यक्ति की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का इलाज चल रहा है. मृतक का नाम सोनू मुंडा बताया जा रहा है. सोनू मुंडा की मौत के बाद परिजन और बस्ती के लोगों ने शव को लेकर रांची पुरुलिया रोड को जाम कर दिया है. परिजन और बस्ती वालों की मांग है कि दूसरे गुट पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

वहीं पूरे घटना को लेकर डीआईजी और रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि हुई है. घायलों में सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

छावनी में तब्दील किया गया

इधर, परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने नामकुम स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पूरे इलाके को अब छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हालांकि शव के साथ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन अब भी जारी है.

वहीं स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई भी की है. प्रशासन की ओर से नामकुम स्टेशन और उसके आसपास के इलाके में बने अवैध खटाल और होटलों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है. मौके पर नामकुम थाना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

दोनों गुटों के बीच इस बात को लेकर हुई थी झड़प

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो गुटों में हिंसक झड़प शुक्रवार शाम पेट्रोल पंप के समीप स्थित सरकारी शराब दुकान के पास जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच चाबी की वजह से विवाद शुरू हुआ था. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई की मारमीट और तलवारबाजी की नौबत आ गई.

बता दें कि जहां खटाल के लोगों ने बस्ती के युवकों को पीटा. इसके बाद बस्ती वाले घर जाकर दर्जनों लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर खटाल पहुंचे. बस्ती वाले जैसे ही खटाल गली में घुस रहे थे. तभी खटाल के लोग भी एकजुट हुए और बस्ती वालों के साथ मारमीट शुरू कर दी.

इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तलवार बाजी हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो पक्षों में हुए विवाद को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Tags:

Latest Updates