रिकॉर्ड रुम में हुई चोरी पर BJP ने कहा, जमीन घोटाले को छुपाने की बड़ी साजिश…

, ,

|

Share:


Ranchi : रांची समाहरणालय के लैंड रिकॉर्ड रूम में 4 अप्रैल को चोरी हुई थी. जिसे लेकर भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है. दरअसल, भाजपा प्रवक्ता प्रतुलय शाहदेव ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि झारखंड में जो जमीन लूट के बड़े-बड़े कारनामे हुए हैं, उसको बचाने का काम अभी जारी है.

ईडी की चार्जशीट के तुरंत बाद रिकॉर्ड रूम से हुई चोरी, जमीन घोटाले को छुपाने की बड़ी साजिश है. प्रतुल ने आगे कहा कि रिकॉर्ड रूम की अलमारी से जमीन के कई प्रपत्र ताले तोड़कर चुरा लिए गए, इसपर भरोसा नहीं होता. इस परिसर में पुलिस कर्मियों की हमेशा तैनाती रहती है और जैसे-जैसे जमीन लूट की परत खुलती जा रही है, एक के बाद एक सफेदपोश बेनकाब होते जा रहे हैं.

प्रतुलय शाहदेव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अविलंब इस मुद्दे पर सीबीआई जांच का आदेश दें. वरना उनकी पूरी सरकार शक के दायरे में आ जाएगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा कहती थी कि हेमंत सोरेन का बड़गाई अंचल जमीन से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन चार्जशीट ने स्पष्ट कर दिया कि यह उनकी ही बेनामी संपत्ति है.

पिंटू ने तो यह भी कहा है कि हेमंत सोरेन की दो और जमीनों को वेरीफाई करने के लिए उदय शंकर को कहा था. जिस बीएमडब्ल्यू गाड़ी के मालिकाना हक से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत इन्कार कर रहे हैं, अब ईडी को दिए बयान में उन्होंने स्वयं कहा कि 28 जनवरी 2024 की रात को मैं अपनी ब्लू रंग की बीएमडब्ल्यू गाड़ी से निकला. यानी मान रहे हैं कि वह उसके मालिक है.

Tags:

Latest Updates