राजस्थान के तर्ज पर झारखंड में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन अविलंब पास कराए सरकार: ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह

|

Share:


Dhanbad: बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने राजस्थान सरकार को बधाई दिया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां अधिवक्ता संरक्षण विधेयक पारित हुआ है. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि झारखंड राज्य में भी इसी तरह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब पास कराकर इस कानून को जल्द से जल्द लागू कराया जाए ताकि झारखंड में भी अधिवक्ता सुरक्षित रह सके और कानून अपना काम करता रहेगा.

झारखंड सरकार से किया मांग

उन्होंने कहा कि झारखंड में भी आए दिन अधिवक्ताओं के साथ अपराधियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाना और हाथापाई तक की सूचना मिलती है. यह बहुत ही निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है, कोई भी अधिवक्ता वह सीनियर हो या जूनियर सभी लिटिगेंटस का केवल पक्ष रखता है और न्यायालय द्वारा फैसला सुनाई जाती है. उन्होंने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह पत्रकारों को सरकार के द्वारा इंश्योरेंस की सुविधा दी गई है. वह इंश्योरेंस की सुविधा सभी अधिवक्ताओं को भी दी जाए.

Tags:

Latest Updates