खलारी से जो लोग रेल की यात्रा करते हैं उनके लिए रेलवे की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल कोरोना महामारी के समय खलारी रेलवे स्टेशन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया गया था.जिससे वहां के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब खलारी से दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से बहाल कर दिया गया है.
बता दें कि जिन दो ट्रेनों का ठहराव बहाल हुआ है उनमें ट्रेन संख्या 12873/12874 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस तथा 18311/18312 संबलपुर बनारस एक्सप्रेस शामिल हैं. मालूम हो कि इन ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद संजय सेठ लंबे समय से प्रयासरत थे.
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव हो जाने से खलारी से दिल्ली की ओर आने-जाने के लिए अब दो एक्सप्रेस ट्रेनें हो गयी. इन दोनों ट्रेनों का ठहराव फिर से खलारी में कराने के लिए भाजपा खलारी मंडल सहित आम लोगों ने सांसद संजय सेठ व रेल मंत्री का आभार जताया है.