झारखंड में एक बार फिर से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. पिछले चार दिनों में आए बदलाव का असर अब खत्म हो गया है. सोमवार से ही मौसम साफ हो चुका है.
अब अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची का पूर्वानुमान है कि 30 मार्च तक मौसम का मिजाज इसी तरह से रहने वाला है. राजधानी सहित राज्य के अन्य इलाकों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी चढ़ेगा.
पलामू सबसे अधिक गर्म रहा
बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान में पलामू का रहा यहां 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बाकी जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहा. वहीं रविवार राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. लेकिन यह सोमवार को 31 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते में हीट वेव बढ़ने की संभावना जाताई गई है. अप्रैल में झारखंड का अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री के पार जा सकता है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.