झारखंड

झारखंड में अब महिलाओं को हर महिने सरकार देगी 2500 रुपए

|

Share:


आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक में राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया गया. कैबिनेट ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस साल दिसंबर महीने से महिलाओं को बढ़ी हुई राशि उनके खाते में भेजी जाएगी. इस तरह अब साल में 30 हजार रुपए हेमंत सोरेन सरकार महिला लाभुकों को देगी.

झामुमो ने सरकार से की मांग 

बता दें बीजेपी ने गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने की बात कही है. इसके जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झामुमो सम्मान योजना चलाने और हर महीने 2500 रुपए देने की बात कही है. इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी ने बीजेपी की तरह झामुमो सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अनुमति मांगी थी. झामुमो ने सरकार से राशि बढ़ाने की मांग की थी. आज झारखंड कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.

Tags:

Latest Updates