पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अब चलेगा मुकदमा, ज़मीन घोटाला मामले में पांच आरोपियों पर आरोप तय !

, ,

Share:

Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया है। बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा 30 मार्च को पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस चार्जशीट को गुरुवार को कोर्ट ने स्वीकार किया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई शुरू होगी.

चार्जशीट के अनुसार, न सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री पर ही मुकदमा चलाया जाएगा, बल्कि चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी केस चलाया जाएगा. इनमें बड़गाई अंचल के पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप शामिल हैं.

64 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं हेमंत सोरेन

भ्रष्टाचार और पैसे की धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया था.उस समय से अब तक वह न्यायिक हिरासत में हैं, जिसकी अवधि 64 दिनों से अधिक हो गई है. साथ ही, पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद भी कारागार में बंद हैं। लेकिन अब तक तीनों आरोपियों को (जो कि आर्किटेक्ट विनोद सिंह, जमीन के मालिक राजकुमार पाहन, और हिलेरियस कच्छप हैं) को गिरफ्तार नहीं किया गया है.  हालांकि, ईडी ने इन तीनों आरोपियों से कई बार पूछताछ की है.

पीएमएलए कोर्ट में ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में स्पष्टतः बताया गया है कि हेमंत सोरेन ने अवैध रूप से ज़मीन हासिल की है. आरोप पत्र में यह लिखा गया है कि, हेमंत सोरेन ने मामले की जांच के दौरान साक्ष्यों को छिपाने की साजिश भी रची थी। साथ ही, अन्य आरोपियों को भी संरक्षण प्रदान किया गया. ईडी ने जांच के दौरान जमीन का नक्शा भी बरामद किया, जो कि आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह के मोबाइल से प्राप्त किया गया था.

ज़मीन पर बड़ा निर्माण काम शुरू होने वाला था

जांच के दौरान ईडी ने कई जानकारियाँ प्राप्त की. भूमि पर बिजली मीटर का कनेक्शन लगाया गया था, जिसकी पुष्टि ईडी ने बिजली विभाग से की. पता चला कि कनेक्शन हिलेरियस कच्छप के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसके कारण हिलेरियस कच्छप को आरोपी बताया गया है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार ने इस ज़मीन पर बड़ा निर्माण कार्य कराने की योजना बनाई थी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से कई बार चर्चा की थी, और इसके लिए नक्शा भी तैयार किया गया था. ईडी की चार्जशीट में इन सभी तथ्यों का उल्लेख किया गया है.

Tags:

Latest Updates