NTPC DGM हत्याकांड की अब SIT करेगी जांच

|

Share:


झारखंड पुलिस अब एक्शन मोड में काम कर रही है. अब हजारीबाग में हुए एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर लिया गया है. इसे लेकर शनिवार को हजारीबाग से लेकर रांची तक पुलिस प्रशासन में गहमा-गहमी बनी रही। उसके बाद हत्याकांड मामले को लेकर कटकमदाग थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई। वहीं हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है।

एसआईटी करेगी जांच

इधर हत्याकांड की जांच के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह ने एसआईटी गठित की है। एसआईटी का नेतृत्व बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार कर रहे हैं। एसआईटी में कटकमदाग थाना प्रभारी, केरेडारी थाना प्रभारी, बड़कागांव थाना प्रभारी सहित तकनीकी शाखा के कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं। वहीं एसआईटी गठन के साथ-साथ ही हजारीबाग पुलिस ने विभिन्न ठिकानों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों के बारे में पुलिस उनके नाम और पता देने से भी बच रही है।

 

Tags:

Latest Updates